जगन्नाथ रथयात्रा पर पाबंदियों को SC ने ठहराया सही, सीमित दायरे में मिली अनुमति

ओडिशा के कई हिस्सों में रथ यात्रा की इजाजत देने वाली मांग की याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

जगन्नाथ रथयात्रा पर पाबंदियों को SC ने ठहराया सही, सीमित दायरे में मिली अनुमति
सुप्रीम कोर्ट की तस्वीर

रथ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम कदम उठाया है. दरअसल कोर्ट ने ओडिशा के कई हिस्सों में रथ यात्रा की इजाजत देने वाली मांग की याचिकाओं को खारिज कर दिया है. सिर्फ पुरी जगन्नाथ मंदिर में कोर्ट ने रथ यात्रा को निकालने की अनुमति दी है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से ये कहा गया कि भगवान अगले साल इस यात्रा को करने की इजाजत देंगे.

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने पाबंदियों के साथ पुरी में रथयात्रा के सरकार के आदेश को सही करार दिया है. इसके अलावा बाकी के हिस्सों में केवल मंदिर के अंदर पूजा करने की अनुमति है. इस मामले की सुनवाई कर रहे मुख्य न्यायधीश का ये कहना है कि मैं भी पुरी जाना चाहता हूं. उम्मीद है कि अगले साल भगवान सभी रस्म पूरा करने की अनुमति देंगे.