लड़कियों के सामने स्टंट बाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वीडियो में एक लड़का कॉलेज की छात्राओं के सामने स्टंटबाजी कर रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लड़कियों के सामने स्टंट बाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर

कॉलेज के बाहर लड़कियों के सामने स्टंटबाजी करना एक युवक को महंगा पड़ा है. युवक का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है.


यह भी पढ़ें:रोहतास में 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत, कार ने तीन को कुचला

आरोपी गिरफतार

आपको बता दें कि, ग़ाज़ियाबाद में कॉलेज के बाहर लड़कियों के सामने टशन दिखाने के लिए एक लड़के ने गुलाटी मारी और स्टंट किये. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 20 साल के आरोपी दुष्यंत को गिरफ्तार किया. यह वीडियो सुशीला इंटर कॉलेज के बाहर बनाया गया. इसका वीडियो में एक लड़का कॉलेज की छात्राओं के सामने स्टंटबाजी कर रहा है और गुलाटी मार रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. जिसमें बैकग्राउंड में एक बॉलीवुड गाना 'कल कॉलेज बंद हो जाएगा' डाला गया है.

यह भी पढ़ें:UP: रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में लड़ाई, एक छात्र की हुई मौत

स्टंट वीडियो वायरल

मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है. आरोपी 20 साल का दुष्यंत कुमार मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. लेकिन फिलहाल वो बादलपुर में रह रहा था. उसने ये वीडियो लड़कियों को टशन दिखाने के लिए बनाया था. कॉलेज के बाहर लड़कियों के सामने स्टंटबाजी करना दुष्यंत कुमार को महंगा पड़ गया है. युवक का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया.