SpiceJet की खास सुविधा, अब यात्री EMI पर कर सकेंगे हवाई सफर

स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों के लिए सोमवार को एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना में यात्री तीन महीने, छह महीने की किस्त पर भुगतान कर सकेंगे .

SpiceJet की खास सुविधा, अब यात्री EMI पर कर सकेंगे हवाई सफर
EMI पर करें हवाई सफर

हवाई सफर करने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है . स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों के लिए नई योजना शुरू की है . इस योजना के चलते अब यात्री अपनी हवाई टिकट का भुगतान EMI के माध्यम से भी कर सकते हैं . 

ये भी पढ़े : आयुष्मान खुराना-वाणी कपूर की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखिए वीडियो

आपको बता दें कि स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों के लिए सोमवार को एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना में यात्री तीन महीने, छह महीने और 12 महीनों की किस्त पर भुगतान कर सकेंगे . कंपनी ने कहा है कि शुरूआती समय में ग्राहक बिना किसी ब्याज के तीन महीने की EMI का लाभ ले सकेंगे . 

ये भी पढ़े : बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे विक्की कौशल, पोस्टर किया शेयर

कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ 

EMI योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को अपने पैन नंबर, आधार नंबर और वीआईडी जैसी चीजे देनी होगी . इसके साथ ही इसे पासवर्ड से वेरिफाई भी करना होगा .  स्पाइसजेट ने बताया है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की जरुरत नहीं होगी .