Karnataka News: दिल्ली के लिए रवाना हुए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार, 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह

कर्नाटक के मनोनित मुख्मंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दिल्ली के रवाना हो गए हैं. यहां वह पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे.

Karnataka News: दिल्ली के लिए रवाना हुए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार, 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह
डीके शिवकुमार

Karnataka Government Formation: कांग्रेस ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नाम का ऐलान कर दिया है. शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह होना है. इसकी तैयारियां शुरु हो गई हैं.  इस बीच डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की हो तैयारियों का निरीक्षण किया. इसके बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दिल्ली के रवाना हो गए हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले शिवकुमार ने एक बयान दिया है. 

डीके शिवकुमार का बयान

दिल्ली के रवाना होने से पहले डीके ने कहा, शुक्रवार को मैं दिल्ली जाउंगा. उन्होंने कहा मैं दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे. कैबिनेट के पहले चरण के गठन के बारे में चर्चा करेंगे और फैसला करेंगे. कैबिनेट किस प्रकार का होगा, कौन-कौन होगा, इससे ज्यादा जरूरी है कि आम लोगों से जो वादे हमने किए हैं उसको पूरा करना है. उन्होंने  कहा, हम अपनी गारंटी लागू करेंगे.

जी परमेश्वर पार्टी से नाराज 

उधर, कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक जी परमेश्वर ने सीएम पद को लेकर चली गहमा गहमी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि पूरे मसले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है और सिद्धारमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री तथा डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया है. मुझे विश्वास है कि वे सभी को साथ लेकर चलेंगे ताकि हमारे घोषणापत्र को प्रोटोकॉल में लागू किया जा सके.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री पद नहीं दिए जाने पर कर्नाटक कांग्रेस के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने आगे कहा, हम सभी को कभी न कभी कुर्बानी देनी ही पड़ती है. माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम पद न मिलने से जी परमेश्वर नाराज चल रहे हैं.