आफताब से पहले ही था श्रद्धा को जान से मारने का खतरा, 2 साल पहले पुलिस में की थी शिकायत

आफताब के खिलाफ की गई शिकायत में श्रद्धा ने कहा था कि वह उसके साथ गालीगलौज औऱ मारपीट तक करता है।

आफताब से पहले ही था श्रद्धा को जान से मारने का खतरा, 2 साल पहले पुलिस में की थी शिकायत
श्रद्धा

श्रद्धा मर्डर केस में इस वक्त जो बड़ा खुलासा हुआ है उसने सभी लोगों के दिमाग को बिल्कुल ही खराब कर के रख दिया है। दरअसल 2 साल पहले 2020 के नवबंर महीने के अंदर पुलिस में आफताब के खिलाफ श्रद्धा ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उसने कहा था कि आफताब से उसकी जान को खतरा है। साथ ही श्रद्धा ने इस बात का दावा किया था कि आफताब उसके शरीर के कई टुकड़े करने की धमकी देता है। श्रद्धा ने इस बात की शिकायत मुंबई के तूलिंज पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। 



आफताब के खिलाफ की गई शिकायत में श्रद्धा ने कहा था कि वह उसके साथ गालीगलौज औऱ मारपीट तक करता है। आज उसने मेरी हत्या करनी की कोशिश की। वह मुझे धमकी देता है कि वह मेरे शरीर के टुकड़े टुकड़े करके फेंक देता है। वह पिछले 6 महीने से मेरे साथ मारपीट कर रहा है, लेकिन वह मुझे जान से मारने की धमकी देता है। इसीलिए मैं पुलिस के पास नहीं जा सकीं। उसके परिवार वालों को भी इसकी जानकारी है कि वो मेरे साथ मारपीट करता है और मुझे मारने की कोशिश की।