अफरीदी ने की तालिबान की तारीफ, कहा पॉजिटिव माइंडसेट के साथ आया है

तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर हुए कबसे को लेकर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि इस बार तालिबान अलग माइंडसेट के साथ आया है

अफरीदी ने की तालिबान की तारीफ, कहा पॉजिटिव माइंडसेट के साथ आया है
प्रतीकात्मक तस्वीर

हिंदुस्तान के खिलाफ अक्सर ज्वाला उगलने वाले और घृणा फैलाने वाले बयान देने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अभी हाल ही अपनी प्रतिक्रिया दी है, शाहिद अफरीदी ने तालिबान की तारीफों के पोल बांध दिए हैं. तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर हुए कबसे को लेकर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि इस बार तालिबान अलग माइंडसेट के साथ आया है. तालिबान को ऐसा लगता है कि उसके आने से अफगानिस्तान में सबकुछ ठीक हो जाएगा और क्रिकेट भी बहाल हो जाएगा.


आपको बता दें शाहिद अफरीदी ने मीडिया से हुई वार्ता के दौरान कहा कि, ‘इस वक्त तालिबानी अफगानिस्तान आए हुए हैं और वे बड़े पॉजिटिव माइंडसेट के साथ आए हुए हैं. तालिबानियों की ये चीजें हमें पहले नजर नहीं आईं. माशाअल्लाह ये चीजें बड़ी जबर्दस्त पॉजिटिविटी की तरह नजर आ रही हैं. महिलाओं को काम करने की इजाज़त, पॉलिटिक्स या अन्य रोजगार में आने की इजाजत भी मिल रही है. यहाँ तक कि क्रिकेट को भी सपोर्ट कर रहे हैं.


पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के इस बयानबाजी की भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी काफी आलोचना हो रही है. पाकिस्तानी पत्रकार नाइला इनायत ने अपने ट्विटर हैंडल पर शाहिद अफरीदी के बयान की वीडियो क्लिप साझा किया है.नाइला ने लिखा है कि, ‘शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘तालिबान बहुत पाजिटिव सोच के साथ आए हैं. वे महिलाओं को काम करने दे रहे हैं और मेरा ऐसा मानना है कि तालिबान को क्रिकेट बहुत पसंद है.’ उन्हें (शाहिद अफरीदी को) तालिबान का अगला पीएम होना चाहिए.


श्रीलंका-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज को लेकर अफरीदी ने कहा, ‘क्रिकेट सीरीज हो जाती, लेकिन श्रीलंका में बोर्ड की स्थिति ठीक नहीं थी. इस वजह से सीरीज नहीं हुई। मैं समझता हूं कि तालिबान क्रिकेट को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी इससे पहले भी तालिबान को लेकर सकारात्मक बयान दे चुके हैं. जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर अफरीदी के कई बयान काफी विवादित रहे हैं.