Amir-Kiran के तलाक की घोषणा के बाद पहली बार साथ दिखे, कहा- सबको शॉक लगा होगा, पर हम खुश हैं
दोनों ने कहा कि यह खबर सुनकर उनके फैन्स को शॉक लगा होगा लेकिन वे दोनों बहुत खुश हैं.
Amir Khan और निर्माता-निर्देशक किरण राव तलाक लेने के फैसले की घोषणा के बाद अपने 'पानी फाउंडेशन' के वीडियो में साथ नज़र आए हैं. दोनों ने कहा कि यह खबर सुनकर उनके फैन्स को शॉक लगा होगा लेकिन वे दोनों बहुत खुश हैं. बकौल आमिर, "हम हमेशा एक परिवार ही रहेंगे. आप हमारे लिए दुआ...करिए कि हम खुश रहें."