रवींद्र जडेजा की भारतीय टीम की जर्सी का इस्तेमाल करने पर विपक्ष के निशाने पर रिवाबा जडेजा

रिवाबा ने चुनाव प्रचार के पोस्टर में टीम इंडिया के क्रिकेटर और अपने पति रवींद्र जडेजा की भारतीय टीम की जर्सी में फोटो का इस्तेमाल किया है. जिसके बाद सियासी घमासान छिड़ गया है

रवींद्र जडेजा की भारतीय टीम की जर्सी का इस्तेमाल करने पर विपक्ष के निशाने पर रिवाबा जडेजा
रिवाबा जडेजा

गुजरात विधानसभा चुनाव की उत्तरी जामनगर सीट काफी चर्चा का विषय में  है, यह चर्चा में इसलिए है क्योंकि उत्तर जामनगर सीट से रवीन्द्र जडेजा कि पत्नी रिवाबा जडेजा उम्मीदवार हैं. उन्हें जनता का समर्थन कितना मिलेगा ये तो 8 दिसंबर को आने वाले नतीजे बताएंगे, मगर चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का शिकार होना पड़ रहा है. विपक्ष लगातार उन पर हमलावर हैं तो वहीं उनकी ननद भी उनका विरोध कर रही हैं.

अब एक विवाद रिवाबा के पोस्टर के पर छिड़ गया है. उन्होंने चुनाव प्रचार के पोस्टर में टीम इंडिया के क्रिकेटर और अपने पति रवींद्र जडेजा की भारतीय टीम की जर्सी में फोटो का इस्तेमाल किया है. जिसके बाद सियासी घमासान छिड़ गया है. सोशल मीडिया के उनके एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आप भी इंडिया के ऑल राउंडर क्रिकेटर मिस्टर @imjadeja के रोड शो में जुड़ सकते हैं. इसके बाद से नया विवाद पैदा हो गया है. 

AAP ने की तीखी आलोचना

रिवाबा जडेजा के पोस्टर के बाद आम आदमी पार्टी के नेता ने उन पर हमलावर हैं. AAP के विधायक नरेश बालियान ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि,पहले भारतीय खिलाड़ी राजनीति से दूर रहते थे लेकिन अब वह भी खुले आम राजनीति कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला है उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस क्षेत्र को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

आपको बता दें  इससे पहले रिवाबा ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनके लिए उनके पति एक बूस्टर डोज की तरह हैं. वह हमेशा उनके राजनीति के करियर में उनका समर्थन करते हैं. 

ननद ने लगाया प्रचार में बच्चों को इस्तेमाल करने का आरोप

बीजेपी ने रिवाबा जडेजा को उत्तर जामनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने रिवाबा की ननद यानी रवींद्र जडेजा की बहन नयनाब को चुनावी मैदान में पार्टी का प्रचार के लिए उतारा है. दोनों ननद और भाभी में आरोपों और प्रत्यारोपों को दौर चल रहा है. नयनाब ने रिवाबा पर आरोप लगाया था कि वह चुनाव में प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रहीं हैं. यह एक प्रकार का बाल श्रम है.