राम मंदिर ट्रस्ट के 2 और जमीन सौदों पर उठा विवाद, राम के नाम पर ये क्या हो रहा है?
2 करोड़ की जमीन 26 करोड़ में खरीदने पर हुआ था बवाल

राम मंदिर जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा लगता है कि ये मामला बहुत लंबा जाएगा. लंबी अदालती लड़ाई के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने का सपना साकार हुआ है. करीब एक साल से मंदिर निर्माण चल रहा है. मंदिर निर्माण कराने के साथ ही श्री राम मंदिर ट्रस्ट जमीन सौदों से जुड़े विवादों का सामना भी कर रहा है. ट्रस्ट के ऊपर अब एक और जमीन सौदे में घोटाले का आरोप लगा है. आरोप है कि ट्रस्ट ने 20 लाख की जमीन ढाई करोड़ रुपये में खरीदी है.
- और पढ़ें
EyeSight Increase Tips: सुबह नंगे पांव करें ये काम, बढ़ जाएगी आंखों की रोशनी, चश्मे का नंबर होगा कम
Video: मुंबई लौटते समय Bollywood Actress सारा अली खान एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं
Video: Hot शर्लिन चोपड़ा अंधेरी में स्पॉट हुईं
यमुना में मिली डॉल्फिन, शिकार कर खा गए मछुआरे, वीडियो वायरल होने पर 4 गिरफ्तार
Video: मुंबई लौटते वक्त एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Bollywood Actress मलाइका अरोड़ा
बताया जा रहा है कि इस साल 20 फरवरी को दीप नारायण ने अयोध्या के महंत से 20 लाख रुपये में एक जमीन खरीदी थी. सर्किल रेट के हिसाब से इस जमीन की कीमत 35.6 लाख रुपये आंकी गई. करीब 3 महीने बाद मई में दीप नारायण ने इस जमीन को राम मंदिर ट्रस्ट को ढाई करोड़ रुपये में बेच दिया. इसके अलावा करीब 677 वर्ग मीटर जमीन भी दीप ने ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये में बेचा है. सर्किल रेट के हिसाब से इस जमीन की कीमत केवल 27 लाख बताई जा रही है.