Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, चुनाव से पहले ED सत्येंद्र जैन को कर सकती है गिरफ्तार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय एजेंसियों पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां चुनाव से पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने जा रही हैं.

 Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, चुनाव से पहले ED सत्येंद्र जैन को कर सकती है गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय एजेंसियों पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां चुनाव से पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:- India vs South Africa 3rd ODI: तीसरे वनडे में सम्मान बचाने उतरेंगे खिलाड़ी, टीम इंडिया में होगा बदलाव

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'पांच राज्यों में चुनाव हैं. केंद्र सरकार की जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है. उन्होंने कहा कि ईडी ने दो बार छापेमारी की लेकिन कुछ नहीं मिला. चुनाव हारने पर भाजपा पूरी एजेंसी छोड़ देती है.

सीएम केजरीवाल ने कही ये बात

सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ईडी के साथ और भी एजेंसियां भेज सकती है. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम जेल जाने से नहीं डरते. हम चन्नी की तरह नहीं डरेंगे.