Delhi News: तिहाड़ में कैदी ने फांसी लगाकर दी जान, एक दिन पहले आया था जेल

तिहाड़ जेल में बंद जावेद नाम के एक कैदी ने कथित तौर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

Delhi News: तिहाड़ में कैदी ने फांसी लगाकर दी जान, एक दिन पहले आया था जेल
दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदी ने फांसी लगाकर दी जान

दिल्ली के तिहाड़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल तिहाड़ जेल में कथित तौर एक कैदी ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कैदी का नाम जावेद है. उसे डकैती व अन्य आपराधिक मामलों में जेल भेजा गया था. जावेद सोमवार (22 मई) की शाम करीब पांच बजे शौचालय में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस मामले में न्यायिक  मजिस्ट्रेट और पुलिस जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, कैदी जावेद को 22 मई को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश -2 (एफटीसी) दक्षिण ने दोषी ठहराया था. इसके बाद उसे सेंट्रल जेल नंबर 8/9 में लाया गया था.