International Yoga Day: प्रेसिडेंट मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन, तो रक्षा मंत्री ने INS विक्रांत पर किया योग

Yoga Mahotsav: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुनिया भर के 192 में योग कार्यक्रम किया जा रहा है. इस मौके पर भारत की राष्ट्रपति मुर्मू ने देशवासियों को योग दिवस की बधाई दी है.

International Yoga Day: प्रेसिडेंट मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन, तो रक्षा मंत्री ने INS विक्रांत पर किया योग
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

 9thInternational Yoga Day 2023: भारत सहित पूरी दुनिया में 21 जून को 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' मनाया जाता है. इस दिन लोग हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाते हैं और योग को बढ़ावा देते हैं. राजधानी दिल्ली में 26 जगहों पर योग दिवस मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में योग किया. उन्होंने कहा कि योग सभ्यता भारत की महान उपलब्धि है.  

राष्ट्रपति मुर्मू का बयान 

राष्ट्रपति ने कहा, "योग हमारी सभ्यता की महान उपलब्धियों में से एक है और दुनिया के बाकी हिस्सों के लिए भारत का महान उपहार है. योग शरीर और मन को एक साथ लाता है और यह जीवन के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है. योग हम सभी को बेहतर स्थिति में रहने में मदद करता है. इस दिन, मैं सभी से अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने और इसकी परिवर्तनकारी शक्ति का अनुभव करने का आग्रह करती हूं.

रक्षा मंत्री ने INS विक्रांत पर किया योग 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अवसर पर स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर योग करने के लिए भारतीय नौसेना कर्मियों के साथ शामिल हुए और योग किया.  इस दौरान उन्होंने कहा, आज सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. एक राष्ट्र, एक संस्कृति के रूप में यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि विश्व अब हमारी संस्कृति को स्वीकार कर रहा है और इसे अपना रहा है.

दुनिया के 192 देश योग कार्यक्रम कर रहे हैं: वीके सक्सेना 

वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया. उन्होंने कहा, "योग हमारे देश की परंपरा है. यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज दुनिया के 192 देश योग कार्यक्रम कर रहे हैं, दुनिया हमारे देश की परंपरा को अपना रही है."

उत्तराखंड में 20 हजार लोगों ने किया योग 

वहीं, उत्तराखंड में 20 हजार से ज्यादा लोगों ने योग किया. राज्य के CM पुष्कर सिंह धामी  के कहा, निश्चित रूप से हम उत्तराखंड को योग और संस्कृति के क्षेत्र में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. हम आज ये भी संकल्प लेते हैं कि जब तक हम इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते हैं तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे...जल्द ही हम उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट भी करेंगे.