Shivaji Maharaj Coronation:'शिवाजी के कार्य, शासन प्रणाली और नीतियां...प्रासंगिक हैं...' राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर बोले पीएम मोदी

छत्रपति शिवाजी महाराज के राजतिलक आज यानी शुक्रवार को 350वीं वर्षगांठ है. इस अवसर पर नागपुर में 'शिवराज्याभिषेक' उत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा है..

Shivaji Maharaj Coronation:'शिवाजी के कार्य, शासन प्रणाली और नीतियां...प्रासंगिक हैं...' राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर बोले पीएम मोदी
छत्रपति शिवाजी महाराज की राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ

Shivaji Coronation Anniversary: छत्रपति शिवाजी महाराज के राजतिलक आज यानी शुक्रवार को 350वीं वर्षगांठ है. इस अवसर पर नागपुर में 'शिवराज्याभिषेक' उत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए. इधर, पीएम मोदी ने महाराज के राजतिलक के 350 साल पूरे होने पर देशवासियों को संबोधित किया. 

पीएम मोदी का संबोधन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पूरे महाराष्ट्र में आज का दिन महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था उसमें स्वराज की ललकार और राष्ट्रीयता की जय जयकार समाहित थी. आज एक भारत श्रेष्ठ भारत के विज़न में छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों का ही प्रतिबिंब देखा जा सकता है.

शिवाजी का राज्याभिषेक नई चेतना लेकर आया है: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस नई चेतना, नई ऊर्जा लेकर आया है. छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक उस कालखंड का एक अद्भुत और विशिष्ट अध्याय है.  राष्ट्र कल्याण और लोक कल्याण उनकी शासन व्यवस्था के मूल तत्व रहे हैं. मैं आज छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं.

शिवाजी का विजन हमें प्रेरणा देता है: शिवा जी 

प्राइमिनिस्टर मोदी ने कहा, उनके कार्य, शासन प्रणाली और नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं. उन्होंने भारत के सामर्थ्य को पहचान कर जिस तरह से नौसेना का विस्तार किया वो आज भी हमें प्रेरणा देता है. ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर पिछले साल भारत ने गुलामी के एक निशान से नौसेना को मुक्ति दे दी.