PM Modi US Visit: US दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, अमेरिका में इन 24 खास लोगों से करेंगे मुलाकात

PM Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं. पीएम के आधिकारिक दौरे की शुरुआत 21 जून की सुबह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग दिवस समारोह से होगी.

PM Modi US Visit: US दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, अमेरिका में इन 24 खास लोगों से करेंगे मुलाकात
अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए मंगलवार को दिल्ली से रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री की यह तीन दिवसीय यात्रा है. पीएम आज देर रात न्यूयार्क पहुंचेंगे. पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका जा रहे हैं. प्रधानमंत्री वहां कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम का यह काफी अहम दौरा है. जिसमें भारत और अमेरिका के बीच कई स्तर पर बातचीत होगी. 

अमेरिकी कंपनियों के सीइओ से भी मिलेंगे पीएम 

प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे. साथ ही वह अमेरिकी कंपनियों के  सीइओ से भी मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे. वहीं विदेश मंत्री विनय क्वात्रा ने पीएम मोदी के यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान रक्षा औद्योगिक सहयोग खाका सामने आने की उम्मीद है.

 'वाल स्ट्रीट जर्नल' को दिए इंटरव्यू में क्या बोले पीएम

अमेरिका दौरे की शुरुआत से पहले 'वाल स्ट्रीट जर्नल' को पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने कहा कि सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून और संप्रभुता का पूरा सम्मान करना चाहिए. वहीं भारत और अमेरिका के संबंधों को पर पीएम मोदी ने कहा, दोनों देशों का संबंध बहुआयामी है, सभी क्षेत्रों में गहरा जुड़ाव है. राष्ट्रपति जो बाइडन और अन्य वरिष्ठ अमेरिकी नेताओं के साथ मेरी चर्चा द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी.

इन 24 लोगों से मिलेंगे पीएम 

प्रधानमंत्री मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान वहां 24 खास लोगों से भी मुलाकात करेंगे. जिनमें टेस्ला के सह-संस्थापक एलोन मस्क,  एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रसे टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (फाल्गुनी शाह) भी शामिल हैं. इसके अलावा पीएम निकोलस नसीम तालेब,  पॉल रोमर,  माइकल फ्रोमैन डैनियल रसेल, रे डालियो, जेफ स्मिथ, एलब्रिज कोल्बी और डॉ पीटर आग्रे, डॉ स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन के नाम शामिल हैं.