रायपुर में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- 'छत्तीसगढ़ के विकास के सामने कांग्रेस का पंजा दीवार बनकर..'
PM Modi in Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में जनसंकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जनसंकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है. यहां पर कोयला माफिया, रेत माफिया, भूमि माफिया यहां फल-फूल रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य के सीएम भूपेश बघेल को भी निशाने पर लिया.
सीएम बघेल पर भी पीएम ने साधा निशाना
प्राइमिनिस्टर मोदी ने कहा, यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर से गंभीर आरोप लगते रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन का मॉडल बन चुकी है. इसलिए आज एक ही आवाज सुनाई दे रही है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बदली जाएगी.
बीजेपी छत्तीसगढ़ की जरूरतों को जानती है
पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ वो राज्य है जिसके निर्माण में बीजेपी की प्रमुख भूमिका रही है. बीजेपी ही छत्तीसगढ़ की जरूरतों को जानती है. इसलिए दिल्ली से बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ के तेज विकास के लिए पूरी ताकत लगा रही है. आज भी यहां के विकास के लिए 7000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.
छत्तीसगढ़ के विकास को पंजा रोक रहा है
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 2 साल बाद छत्तीसगढ़ के निर्माण के 25 साल होने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ युवा ऊर्जा से भरा हुआ है. अगले 25 साल यहां के विकास के लिए बहुत अहम हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है. ये कांग्रेस का पंजा है. ये लोग आपका हक छीन रहे हैं.
कांग्रेस ने यहां हजारों करोड़ का घोटाला किया है: PM
छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है. ये कांग्रेस का पंजा है ये लोग आपका हक छीन रहे हैं. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से 36 वादे जो किए थे. उनमें से एक राज्य में शराब बंदी लागू की जाएगी. लेकिन अब 5 साल होने को है और सच्चाई ये है कि कांग्रेस ने यहां पर हज़ारों करोड़ों रुपए का शराब घोटाला जरूर कर दिया है.