कोझिकोड में पेट्रोल डाल तीन लोगों को जिंदा फूंका, पुलिस कर रही जांच

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब ट्रेन कन्नूर पहुंची, तो कुछ यात्रियों ने घटना के बाद एक महिला और एक बच्चे के लापता होने की शिकायत की.

कोझिकोड में पेट्रोल डाल तीन लोगों को जिंदा फूंका, पुलिस कर रही जांच
कोझिकोड में यात्री पर पेट्रोल डाल तीन लोगों को जिंदा फूंका

केरल के कोझिकोड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल कोझिरोड में रविवार को एक एक्प्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुए बहस में एक सख्श ने दूसरे सख्श को आग लगा दी. आदमी को आग में जलता देख मौके पर हडकंप में मच गया. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आग की वजह से अलप्पुझा-कन्नूर एग्जिक्यूटिव एक्सप्रेस के यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींची थी.

जिसके बाद ट्रेन धीमी होने पर आरोपी शख्स फरार हो गया. आगजनी की घटना रविवार रात लगभग 9.45 बजे की बताई जा रही है. ट्रेन कोझिकोड शहर को पार करने के बाद कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची थी.

पटरियों पर तीन शव बरामद 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब ट्रेन कन्नूर पहुंची, तो कुछ यात्रियों ने घटना के बाद एक महिला और एक बच्चे के लापता होने की शिकायत की. उन्होंने कहा कि लापता व्यक्तियों की खबर सामने आने के बाद पटरियों का निरीक्षण किया गया जहां उन्हें महिला और बच्चे सहित तीन शव बरामद हुए. मृतकों में एक महिला, बच्चा और अधेड़ उम्र का शख्स है.

मामले में टेरर एंगल होने का शक 

पुलिस को आशंका है कि आग देखकर उन्होंने चलती ट्रेन से कूदने की कोशिश की होगी, जिससे उनकी मौत हो गई. इसके अलावा पुलिस को मामले में टेरर एंगल होने का शक है, क्योंकि पटरियों से एक बैग बरामद हुआ था जिसमें पेट्रोल की एक और बोतल और दो मोबाइल फोन थे. 

पुलिस तलाश में जुटी

ट्रेन में यात्रियों को आग लगाने की घटना के बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने इस घटना में आतंकी साजिश से भी इनकार नहीं किया है.