सॉफ्टवेयर पेगासस के जासूसी होने पर भड़का पाकिस्तान, भारत पर लगाए ये आरोप

इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए जासूसी किए जाने के खुलासे के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है.

सॉफ्टवेयर पेगासस के जासूसी होने पर भड़का पाकिस्तान, भारत पर लगाए ये आरोप
पीएम इमरान खान की तस्वीर

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के फोन की कथित तौर पर इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए जासूसी किए जाने के खुलासे के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तान ने भारत पर इस मुद्दे को आवश्यक मंचों पर उठाने का आरोप लगाया है. वहीं पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि उनका देश भारत से प्रधानमंत्री इमरान खान का फोन हैक होने के बारे में और जानकारी का इंतजार कर रहा है.

ट्वीट कर जताई चिंता


इससे पहले फवाद चौधरी ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर चिंता जाहिर की थी, उन्होंने कहा था, 'भारत सरकार द्वारा इजरायली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने वाले पत्रकारों, विपक्षी नेताओं की जासूसी करने की खबरें काफी चिंताजनक का विषय हैं. पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक हैक हुए फोन में इमरान खान का फोन भी है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक भारत से कम से कम एक हजार लोग निगरानी लिस्ट में थे. इनमें से कई सौ संख्या पाकिस्तान से हैं. इनमें से एक नंबर इमरान खान का भी था.