Omicron in Delhi: दिल्‍ली में 'ओमिक्रॉन' का सामने आया पहला केस, तंजानिया से लौटा मरीज

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना के नए वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है.

Omicron in Delhi: दिल्‍ली में 'ओमिक्रॉन' का सामने आया पहला केस, तंजानिया से लौटा मरीज
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना के नए वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है. यह मरीज तंजानिया से लौटा था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 17 मरीज एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें उनके संपर्क में आए 6 मरीज भी शामिल हैं.


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक 12 लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा चुकी है, जिनमें से 1 ओमाइक्रोन का मरीज लगता है. हालांकि फाइनल रिपोर्ट कल यानि सोमवार को आएगी. उन्होंने यह भी कहा, 'हम कह सकते हैं कि दिल्ली में यह पहला ओमिक्रॉन केस है.