हमले का शिकार हुए ओम प्रकाश के बेटे अरविंद, गाड़ी को आग लगाने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे और सुभासपा के महासचिव अरविंद राजभर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है.

हमले का शिकार हुए ओम प्रकाश के बेटे अरविंद, गाड़ी को आग लगाने की कोशिश
अरविंद राजभर की तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे और सुभासपा के महासचिव अरविंद राजभर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. अरविंद राजभर जिले के पडरौना कोतवाली के ग्राम सभा चिरहियावा में एक हत्या के मामले में मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त करने गए थे. सुभासपा पदाधिकारियों ने अरविंद राजभर की सुरक्षा में भारी चूक का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कार को चारों तरफ से घेरकर आग लगाने की कोशिश की गई.


प्रशासन पर गंभीर आरोप

अरविंद राजभर ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जिले के पडरौना थाना क्षेत्र के चिरहियवा थाने के एक गांव में विश्वनाथ राजभर की गांव के ही चार लोगों द्वारा हत्या कर दिये जाने के बाद उनके परिवार को सांत्वना देने गये थे. अरविंद राजभर के मुताबिक, जब वह पीड़ित परिवार से मिलकर लौट रहे थे तो साजिश के तहत ग्राम प्रधान के नेतृत्व में 200 से 300 लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया.

अरविंद राजभर ने लगाया आरोप 

इस हमले में अरविंद राजभर ने बताया कि उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की 35 से 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद वे बाहर निकलने में कामयाब रहे. अरविंद राजभर ने आरोप लगाया कि भीड़ में कई लोग ऐसे थे जो कुछ भी कर सकते थे. उन्होंने बताया कि फिलहाल वह भीड़ से जान बचाकर पूर्व विधायक रामानंद बौद्ध के आवास पर जा रहे हैं.