Punjab में भी लगा नाइट कर्फ्यू, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लगाई गई पाबंदियां

कोरोना के कहर को देखते हुए पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि पंजाब में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह कर्फ्यू 15 जनवरी तक रहेगा.

Punjab में भी लगा नाइट कर्फ्यू, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लगाई गई पाबंदियां
प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरोना के कहर को देखते हुए पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि पंजाब में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह कर्फ्यू 15 जनवरी तक रहेगा. कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए पंजाब सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. कोरोना की वापसी के बाद पंजाब में फिर से पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं.

स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया है जबकि सिनेमा हॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का आदेश दिया गया है. आपको बता दें कि पंजाब में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिन ही पटियाला मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना ब्लास्ट हुआ था जहां करीब 100 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.