NIA Raids: कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकाने पर NIA की छापेमारी

NIA Raid in J&K: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर छापेमारी की है.

NIA Raids: कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकाने पर NIA की छापेमारी
कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकाने पर NIA की छापेमारी

J&K News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दक्षिण कश्मीर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक एजेंसी ने यह रेड 5 आतंकी ठिकानों पर की है. यह छापेमारी शोपियां के रिहाईसी इलाकों में की गई है. इस छापेमारी में जम्मू कश्मीर पुलिस और एनआईए ने मिलकर संयुक्त छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक ये छापेमारी उन लोगों के यहां की जा रही जो आतंकियों को पनाह देने वाले लोग है या तो सहानुभूति रखने वाले हैं. उनके ऊपर जांच एजेंसी शिकंजा कस रही है. 

आतंकियों के प्रति सहानुभूति रखने पर NIA का शिंकजा 

इस छापेमारी में जांच एजेंसी को देश विरोधी साहित्य और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि एनआईए ने लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े हुए आतंकी रिया अहमद डार के घर पर भी छापेमारी की है. जांच एजेंसी उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि, इस साल मई में, एनआईए ने आतंकियों के प्रति सहानुभूति रखने वाले लोगों पर जम्मू-कश्मीर के बडगाम, शोपियां, पुलवामा, श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में 13 स्थानों पर छापेमारी कर तलाशी ली.

बता दें कि एजेंसी ने जम्मू कश्मीर में देश विरोधी गतिविधि को बढ़ावा देने वाले, सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने और सरकार के विरुद्ध जंग छेड़ने की साजिश रचने को लेकर जांच एजेंसी ने कई मामले दर्ज किए हैं.