गौतम गंभीर ने लगाया ISIS से जान से मारने की धमकी का आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज

दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है उनका आरोप है कि उन्हें 'ISIS Kashmir' से मेल में धमकी मिली है.

गौतम गंभीर ने लगाया ISIS से जान से मारने की धमकी का आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज
सांसद गौतम गंभीर

दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है उनका आरोप  है कि उन्हें 'ISIS Kashmir' से मेल में धमकी मिली है. यही आपको बता दें की जिले की साइबर सेल ने स्पेशल सेल के साथ मिलकर जांच पड़ताल जारी कर दी है. जिसके बाद से  सांसद गौतम गंभीर की सुरक्षा बड़ा दी है साथ ही DCP श्वेता चौहान द्वारा कहा गया है की  "राजेंद्र नगर में उनके आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है."


ये भी पढ़े:SI की परीक्षा देकर लौट रही लड़की के साथ हाईवे पर चलती कार में गैंगरेप


गंभीर के पीएस गौरव अरोड़ा ने  DCP  श्वेता चौहान को लिखे पत्र में कहा, “हमें आज रात 9.32 बजे एमपी (गंभीर) सर के आधिकारिक ईमेल पर आईएसआईएस कश्मीर से एक ईमेल मिला है. मेल में सांसद और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी का जिक्र है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मामले को देखें और प्राथमिकी दर्ज करें। मैं आपसे सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने का भी अनुरोध करता हूं.”