अब वियतनाम में मिला नया Coronavirus Variant, भारत-ब्रिटेन जैसा स्ट्रेन तेजी से बना रहा शिकार
वियतनाम में मिला नया Coronavirus Variant, भारत-ब्रिटेन जैसा स्ट्रेन तेजी से बना रहा शिकार
यहां नए मामले और मौत के आंकड़े कम होते दिख रहे थे लेकिन कुछ ही हफ्तों में हालात फिर से बिगड़ने लगे. नए मामले ऐसी जगहों पर देखे गए जहां जहां घनी आबादी है और इंडस्ट्रियल जोन हैं.अब वियतनाम में मिला नया Coronavirus Variant, भारत-ब्रिटेन जैसा स्ट्रेन तेजी से बना रहा शिकार