Netflix को हुआ 2 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान, अब कर रहें है नए फिचर्स पर काम

जिस नए फिचर्स पर Netflix काम कर रही है, वो फिलहाल अभी शुरु ही हुई है और उसके डेवलमेंट में काफी समय है.

Netflix को हुआ 2 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान, अब कर रहें है नए फिचर्स पर काम
प्रतीकात्मक तस्वीर

OTT प्लेटफार्म Netflix कुछ ही दिनों में अपनी एक नई फिचर्स जोड़ने जा रहा है, जिसमें स्टैंडअप और अनस्क्रिपटेड शोज दिकाए जाएंगे. आपको बता दें कि 10 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब Netflix जैसा OTT प्लैटफॉर्म के सब्सक्राइबर्स कम हुए हैं. 

ये भी पढ़ें:- देश में कोरोना के मामलों में हुआ इजाफा, बीते 24 घंटे में 16.6 फीसदी बढ़े मरीज

जिस नए फिचर्स पर Netflix काम कर रही है, वो फिलहाल अभी शुरु ही हुई है और उसके डेवलमेंट में काफी समय है. इसमें लाइव शोज को दिखाने के अलावा लाइव वोटिंग को भी एनेबल कर सकता है. 

ये भी पढ़ें:- झारखंड: हेमंत सोरेन के खिलाफ क्यों हो रहा है सीबीआई जांच का विरोध

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2022 का पहला तीन महीना Netflix के लिए अच्छा नहीं रहा. Netflix ने इस समय के दौरान लगभग 2 लाख पेड सब्सक्राइबर्स खो दिए हैं. 2020 के मुकाबले पिछला साल, यानि 2021 में भी सब्सक्राइबर्स में काफी गिराबट आई है. 2020 में जहां Netflix ने 36 मिलियन सब्सक्राइबर्स गेन किए तो वहीं 2021 में मात्र 18.2 मिलियन ही Netflix को मिले.