कल पटियाला जेल से बाहर आएंगे नवजोत सिद्धू, ट्विटर पर शेयर की जानकारी

इससे पहले 26 जनवरी 2023 को भी सिद्धू के रिहा होने की चर्चा थी लेकिन गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब कैबिनेट में रिहा होने वाले कैदियों का प्रस्ताव ही नहीं रखा गया था.

कल पटियाला जेल से बाहर आएंगे नवजोत सिद्धू, ट्विटर पर शेयर की जानकारी
कल पटियाला जेल से बाहर आएंगे नवजोत सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्दू को कल पटियाला जेल से रिहा किया जा सकता है. इस खबर की जानकारी सिद्दू के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से साझा की गई है. हालांकि पंजाब सरकार ने इसकी जानकारी नहीं दी. अभी कैदियों की रिहाई पर बैठकों का दौर चल रहा है. इस बीच सिद्धू नेकंसर्न्ड अथॉरिटी द्वारा साझा जानकारी के आधार पर ये सूचना पोस्ट की है. आपको बता दें कि 1990 के रोड रेज मामले में एक साल की सजा होने के बाद 20 मई 2022 से पटियाला जेल में बंद हैं.

20 मई को किया था आत्मसमर्पण

इस खबर के बाद से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल कैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद उन्होंने 20 मई को पटियाला कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. सिद्धू ने एक साल में न कोई पैरोल ली और न ही छुट्टी.  बता दें कि, जेल से उनकी निर्धारित रिहाई 16 मई को थी, लेकिन अपने अच्छे आचरण के चलते सिद्धू को शीर्ष अदालत द्वारा दी गई एक साल की सजा में 45 दिन की छूट मिलेगी.

पहले 26 जनवरी को रिहा होने की थी चर्चा

गौरतलब है कि इससे पहले 26 जनवरी 2023 को भी सिद्धू के रिहा होने की चर्चा थी लेकिन गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब कैबिनेट में रिहा होने वाले कैदियों का प्रस्ताव ही नहीं रखा गया था. सिद्धू की रिहाई न होने से उनके समर्थकों को मायूस होना पड़ा था.

34 साल पुराने केस में सजा 

बताते चलें कि सिद्धू पर 34 साल पहले पटियाला में सड़क पर हुए विवाद में गुरनाम सिंह के साथ मारपीट करने का आरोप था. गुरनाम सिंह की अस्‍पताल में मौत हो गई थी. रोडरेज का यह मामला 27 दिसंबर, 1988 का है. नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला में कार से जाते हुए गुरनाम सिंह नाम के एक बुजुर्ग से भिड़ गए थे.