तुर्किए और सीरिया में भूकंप से 5600 से ज्यादा इमारतें हुईं धराशाई, राहत बचाव में जुटे करीब 9700 कर्मी

तुर्किए में सोमवार (6 फरवरी) सुबह से लगातार भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं. अब तक 46 बार झटके महसूस किए गए है. भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.3 से लेकर 7.8 तक दर्ज की गई.

तुर्किए और सीरिया में भूकंप से 5600 से ज्यादा इमारतें हुईं धराशाई, राहत बचाव में जुटे करीब  9700 कर्मी
तुर्किए और सीरिया में भूकंप से 5600 से ज्यादा इमारतें हुईं धरासाई

तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 4000 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचाव कर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं. तुर्किये में 2,316 और सीरिया में 1999 से अधिक लोग मारे गए हैं. भूकंप से सैकड़ों इमारतें ढह गईं. लोग बचने के लिए बर्फीली सड़कों पर जमा हो गए. भूकंप से मची तबाही के बीच तुर्किए में फिर भूकंप का बड़ा झटका महसूस हुआ है. रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता मापी गई.

बढ़ सकते हैं मौत के आंकडे़

बता दे कि दक्षिण तुर्किये और सीरीया में सबसे ज्यादा तबाही हुई. राहत और बचाव कार्य जारी हैं. हताहतों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. क्योंकि बचावकर्मी अभी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि घरों मलबों में अभी और लोग भी दबें हैं. 

खराब मौसम के चलते बचाव कार्य में आ रही परेशानी

तुर्किए के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका के अनुसार, खराब मौसम के चलते सहायता टीमों के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं. कोका ने कहा, "मौसम की स्थिति और आपदा की भयावहता के कारण हमारी टीमों के लिए क्षेत्र में पहुंचना मुश्किल हो गया है."

5,606 इमारतें ढह गई

तुर्किए के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसीडेंसी (एएफएडी) के रिस्क रिडक्शन जनरल मैनेजर ओरहान तातार ने कहा कि अनादोलू एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के कारण 5,606 इमारतें ढह गई हैं. तातार ने कहा कि 6,800 लोगों को मलबे से निकाला गया है.

करीब 9700 बचाव कर्मी क्षेत्र में काम कर रहे

आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी (एएफएडी) की ओर से कहा गया, लगभग 9700 बचाव कर्मी क्षेत्र में काम कर रहे हैं. तुर्किए के स्वास्थ्य मंत्री कोका ने कहा कि पर्याप्त संख्या में टीमें आपदा क्षेत्रों में काम कर रही हैं और उनकी खोज और बचाव और स्वास्थ्य सेवाएं जारी हैं. तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा कि कई दक्षिणी प्रांतों में भूकंप आने के बाद तुर्किए सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा करेगा.  

46 बार महसूस हुए भूकंप के झटके

तुर्किए में सोमवार (6 फरवरी) सुबह से लगातार भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं. अब तक 46 बार झटके महसूस किए गए है. भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.3 से लेकर 7.8 तक दर्ज की गई.