भारत में देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल जारी, ओडिशा में 59 प्रतिशत लोगों को नहीं लगी बूस्टर डोज

कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Bharat Biotech Nasal Vaccine) को बूस्टर डोज क तौर पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया है. इसके साथ ही सरकार ने इसकी कीमतें भी निर्धारित कर दी है.

भारत में देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल जारी, ओडिशा में 59 प्रतिशत लोगों को नहीं लगी बूस्टर डोज
प्रतीकात्मक तस्वीर

चीन में कोरोना वायरस ने तबाही मचानी शुरु कर दी है इसके साथ ही दुनिया भर के देशों पर इसका खतरा मंडराने लगा है. चीन के साथ जापान, अमेरिका, जापान, और साउथ कोरिया में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच अमेरिका के महामारी के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ये तो अभी शुरुआत है,  आने वाले तीन महीनों में चीन और बाकी दुनिया के देशों में कोरोना महामारी की लहर बेहद खतरनाक होगी.

अगर सावधानी न बर्ती गई तो  इस तहर में लाखों लोगों को जान जा सकती है. वहीं, चीन में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत ने सतर्कता बढ़ा दी है. खासकर विदेश से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. कोरोना महामारी से संबंधित आपात स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए कई तरह के दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसी के मद्देनजर आज देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है.

ओडिशा में 59 प्रतिशत बूस्टर डोज नहीं ली

ओडिशा में करीब 59 प्रतिशत लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक नहीं ली है और राज्य सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए केंद्र से टीकों की आपूर्ति करने का अनुरोध किया है. टीकाकरण के लिए नोडल अधिकारी पाणिग्रही ने कहा कि ओडिशा में 28 नवंबर के बाद से राज्य प्रायोजित कोई टीकाकरण अभियान नहीं चलाया गया. 

दिल्ली हवाई अड्डे पर टेस्टिंग तेज 

जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर शनिवार को सुबह 10 बजे से रविवार को शाम 7 बजे तक 455 यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग की गई, जिनके परिणाम में संक्रमण की दर आधी प्रतिशत पाई गई है.

अमेरिका के पब्लिक हेल्थ वैज्ञानिक ने किया दावा 

अमेरिका के पब्लिक हेल्थ वैज्ञानिक डॉक्टर एरिक फीगल डिंग ने ट्वीट किया, 'पाबंदियां हटने के बाद चीन के सभी अस्पताल पूरी तरह भरे हुए हैं. अगले तीन महीनों में कोरोना संक्रमण दुनिया की 10 फीसदी आबादी और चीन के 60 प्रतिशत से अधिक लोगों अपनी चपेट में ले लेगा. इसमें लाखों लोगों की मरने की संभावना है. यह तो सिर्फ शुरुआत है.'

भारत बायोटेक की  नेजल वैक्सीन वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल

कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Bharat Biotech Nasal Vaccine) को बूस्टर डोज क तौर पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया है. इसके साथ ही सरकार ने इसकी कीमतें भी निर्धारित कर दी है.

भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Bharat Biotech Nasal Vaccine) की कीमत 800 रुपये + 5 प्रतिशत जीएसटी होगी. हालांकि, अस्पताल इसमें अपना चार्ज जोड़ सकते हैं. बताया जा रहा है कि सरकार ने नेजल वैक्सीन की कीमत तय की है और बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी दे दी है. वहीं, सरकारी सेंटर्स पर वैक्सीन की कीमत 325 रुपये तय की गई है, हालांकि फिलहाल यह वैक्सीन सिर्फ प्राइवेट सेंटर्स पर ही मिलेगी. बता दें कि कंपनी प्राइवेट सेंटर्स पर इस वैक्सीन की कीमत 1200 रुपये रखना चाहती थी. इस वैक्सीन का वैज्ञानिक नाम BBV154 है और भारत बायोटेक ने इसे iNCOVACC नाम दिया है.