Manipur Violence: मणिपुर का वीडियो वायरल होने के बाद भारी आक्रोश, भीड़ ने जलाया मुख्य आरोपी का घर
Manipur Viral Video: दो महिलाओं को निर्वस्त्र का वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में आक्रोश है. पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Manipur Video: मणिपुर मे दो महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद से देशभर में आक्रोश है. दिल्ली में रह कर पढ़ाई करने वाले मणिपुर के छात्रों का कहना है कि राज्य की स्थिति करीब ढाई महीने से भयावह बनी हुई है. लेकिन राज्य और केंद्र सरकार हालात पर काबू नहीं कर पा रही है. कई छात्रों का कहना है कि कॉलेज ब्रेक होने के बावजूद भी वे अपने घर नहीं जा रहे हैं. उन्हें अपने परिजनों की चिंता है. छात्रों का कहना है कि मणिपुर में महिला के साथ रेप और निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो अब सामने आया है. राज्य में इंटरनेट बंद होने की वजह से इस तरह की बहुत सारी घटनाएं सामने नहीं आ पा रही हैं.
भीड़ ने जलाया आरोपी का घर
उधर, वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर में गुस्साई भीड़ ने मुख्य आरोपी हुईरेम हेरादास सिंह का घर जला दिया. इस घटना में कई महिलाएं शामिल थी. महिलाओं में से एक ने कहा, "वायरल वीडियो में लोगों ने जो किया है, वो बेहद निंदनीय है. सभी माताएं और महिलाएं जाति और समुदाय की परवाह किए बिना किसी के भी साथ किए गए ऐसे कृत्यों के खिलाफ हैं. चाहे वह कुकी, मैतेई या फिर मुस्लिम हों. महिलाओं को अपमानित करने वाले ऐसे कृत्यों की हम कड़ी निंदा करते हैं. मौजूदा सरकार को इस तरह के कृत्य को रोकने के लिए कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए, ताकि ये दूसरे लोगों के लिए सबक बने.
4 आरोपी गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो सामने आने के बाद सीएम एन. बीरेन ने कहा कि जैसे ही वीडियो हमारे संज्ञान में आया. हमने तुरंत आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की. सीएम ने कहा कि हमने एक मिनट भी जाया नहीं किया. घटना में शामिल बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
राज्यपाल अनुसुइया उइके का बयान
वहीं, मणिपुर की राज्यपाल ने अनुसुइया उइके ने समाचार एजेंसी को बताया कि, वीडियो के सामने आने के बाद मैंने DGP को बुलाया था और सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. मैंने उनसे पूछा जिस थाने में इस घटना की FIR दर्ज हुई थी वहां कार्रवाई क्यों नहीं हुई? अगर पुलिसवाले दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी. इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि, एक मंच पर सब लोग बैठें और अपनी मांगें रखें. बातचीत से ही समाधान निकाला जा सकता है. हिंसा से किसी का लाभ नहीं होता.