Madhya Pradesh News: सतपुड़ा भवन की आग पर 14 घंटे बाद पाया गया काबू, 12 हजार फाइल खाक

Satpura Bhawan Fire Updates: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी इमारत सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 14 घंटे बाद काबू पा लिया गया. आग पर काबू पाने के लिए वायु सेना का सहारा लेना पड़ा.

Madhya Pradesh News: सतपुड़ा भवन की आग पर 14 घंटे बाद पाया गया काबू, 12 हजार फाइल खाक
सतपुड़ा भवन की आग पर 14 घंटे बाद पाया गया काबू

Satpura Bhawan fire: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयों वाले सतपुड़ा भवन में सोमवार को लगी भीषण आग से लगभग 25 करोड़ के फर्नीचर और जरूरी दस्तावेज जल कर राख हो गए. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 50 गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सोमवार देर रात छठीं मंजिल पर हवा चलने से आग फिर भड़क उठी.

12 जून की शाम भवन में आग लगी थी

सोमवार की शाम 4 बजे लगी आग पर काबू पाने के लिए 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मंगलवार की सुबह 5.30 बजे तक भी सतपुड़ा भवन से धुआं निकल रहा था. लेकिन 7.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया है. भवन की आग बुझाने के लिए भारतीय वायु सेना और स्थानीय अधिकारियों ने मिलकर लगभग 14 घंटे का लंबा ऑपरेशन चलाया.

भारतीय वायु सेना का लेना पड़ा सहारा 

बता दें कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.समय रहते  इमारत को खाली करा लिया गया. आग इतनी जबरदस्त थी की आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायु सेना का सहारा लेना पड़ा. भारतीय वायु सेना के विमान एएन-52 और एमआई-15 हेलिकॉप्टर भी रात में बुझाने के अभियान में शामिल हुए और ऊपर से बाल्टियों का उपयोग करके पानी डाला. 

सीएम ने चार सदस्यीय कमेटी का किया गठन 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतपुड़ा भवन में आग लगने के प्रारंभिक कारणों की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी के गठन की घोषणा कर दी है. एसीएस गृह राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव-शहरी नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव-पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर कमेटी में हैं. कमेटी मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपेंगे.

12 हजार दस्तावेज हुए खाक  

बता दें कि सतपुड़ा भवन में कई विभागों के दफ्तर हैं. जिनमें रखे दस्तावेज जलकर  खाक हो गए. चौथी मंजिल पर हेल्थ डिपार्टमेंट की शिकायत शाखा है. यहां EOW और लोकायुक्त में कर्मचारियों-अधिकारियों के खिलाफ की गई शिकायतों और जांच के दस्तावेज रखे थे. 12 हजार से ज्यादा फाइलें खाक हो चुकी हैं. इनमें ज्यादातर फाइलें चिकित्सा विभाग से संबंधित थीं. 

भोपाल कमीश्नर का बयान 

इस घटना पर जानकारी देते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया,"आग की लपटों को काफी पहले ही नियंत्रित किया जा चुका है लेकिन बिल्डिंग काफी बड़ी है तो अलग-अलग जगहों पर धुंए का गुबार जरूर है जिससे आशंका है कि कही बाद में आग न पकड़ ले इसको ध्यान में रखते हुए सारी टीम लगी हुई है और काम कर रही है. कमिश्नर ने कहा प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है लेकिन इसके जांच के लिए विशेषज्ञ की टीम गठित की गई है जो जल्द रिपोर्ट देगी.

सीएम ने पीएम मोदी को दी घटना की जानकारी 

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा में आगजनी की घटना की जानकारी दी थी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आग बुझाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों(आर्मी, एयरफोर्स,भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट एवम अन्य) से मिली मदद से भी अवगत कराया. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. 

कांग्रेस ने उठाए सवाल 

उधर कांग्रेस सतपुड़ा  भवन लगी आग की घटना पर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने अपने आधिकारीक ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "... और मध्य प्रदेश में जलने लगी सरकारी फाइलें, चुनाव से पहले लगी यह आग बताती है कि BJP सरकार को अपने जाने की भनक लग गई है. भ्रष्टाचार की फाइलें जलने लगी हैं."