Mainpuri: भाई, जीजा, दोस्त..... युवक ने धारदार हथियार से की पांच लोगों की हत्या, खुद को भी मारी गोली

Mainpuri Mass murder: मैनपुरी में शिववीर यादव के भाई की शादी थी. शुक्रवार की रात शिववीर यादव ने अपने भाई भुल्लन और सोनू यादव, उसकी पत्नी, बहनोई और अपने दोस्त की फर्से से हत्या की.

Mainpuri:  भाई, जीजा, दोस्त..... युवक ने धारदार हथियार से की पांच लोगों की हत्या, खुद को भी मारी गोली
प्रतीकात्मक तस्वीर

Mainpuri Crime News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां पर एक शख्स ने धारदार हथियार से अपने 5 परिजनों की हत्या (Mainpuri Mass Killing) कर दी है. इस खौफनाक घटना के बाद आरोपित ने खुद को भी गोली मार ली. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. माना जा रहा है कि इस हत्या की वजह पारिवारिक कलह हो सकती है. यह घटना किशनी थाना क्षेत्र की है. यूपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

एक दिन पहले ही भाई की हुई थी शादी 

जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक के भाई की एक दिन पहले ही शादी हुई थी. जिसमें शामिल होने के लिए घर से सदस्य के अलावा रिश्तेदार भी आए हुए थे. खुशी का माहौल था. तभी आरोपी ने अपने ही परिजनों का काल बन गया और 7 लोगों को धारदार हथियार से काट दिया. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. जिससे उसकी मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दर्दनाक हत्याकांड में आरोपी युवक समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हैं.  

मैनपुरी के SP का बयान 

मैनपुरी के  SP विनोद कुमार ने बताया कि, थाना किशनी के गोकुलपुर गांव में शिववीर यादव के भाई की शादी थी. शुक्रवार की रात शिववीर यादव ने अपने भाई भुल्लन और सोनू यादव, उसकी पत्नी, बहनोई और अपने दोस्त की फर्से से हत्या की. हत्या के बाद इसने खुद को गोली मार ली. इसने अपनी पत्नी और मामी पर भी हमला किया था. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में जांच जारी है. 

3 बजे घटना को दिया अंजाम

दरअसल शुक्रवार को सभी लोग बारात से लौटे थे. घर में रात 11 बजे तक नाच गाना हुआ. इसके बाद सब खाना खाकर सोने चले गए. रात्रि 3 बजे के करीब आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. मृतक आरोपी शिववीर ने अपनी पत्नी डोली और मामी सुषमा पर भी हमला किया था, जिसमें दोनों घायल हैं