मणिपुर की घटना पर ममता बनर्जी ने PM मोदी से पूछा सवाल, बोलीं-मणिपुर की बहनों से BJP को प्यार नहीं

Manipur Viral video: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने मणिपुर की घटना पर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी से सीधा सवाल पूछा है.

मणिपुर की घटना पर ममता बनर्जी ने PM मोदी से पूछा सवाल, बोलीं-मणिपुर की बहनों से BJP को प्यार नहीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Mamata Banerjee on Manipur Crisis: मणिपुर की वायरल वीडियो (Manipur Viral video) की घटना पर पूरा देश गुस्से में हैं. सड़क से संसद तक मणिपुर की बात चल रही है. विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. विपक्ष लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में चर्चा की मांग कर रहा है. जिसके चलते दोनों ही सदनों में आज जमकर हंगामा देखने को मिला. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. 

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना

मणिपुर की महिलाओं के साथ की गई यौन उत्पीड़न का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, आपने (बीजेपी) 'बेटी बचाओ' का नारा दिया था, अब आपका नारा कहां है?  आज मणिपुर जल रहा है. पूरा देश जल रहा है. बिलकिस बानो मामले में आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. पहलवान मामले में बृज भूषण सिंह को भी जमानत मिल गई. आने वाले चुनाव में देश की महिलाएं आपको देश की राजनीति से बाहर कर देंगी.

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से पूछे सवाल

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, मैं पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि क्या मणिपुर की घटना से आपको थोड़ा भी दुख नहीं हुआ? आप पश्चिम बंगाल पर उंगली उठाते हैं लेकिन क्या आपको बहनों और माताओं से प्यार नहीं है? कब तक बेटियां जलाई जाएंगी, दलित, अल्पसंख्यक मारे जाएंगे, लोग मारे जाएंगे? हम मणिपुर नहीं छोड़ेंगे, उत्तर पूर्वी बहनें हमारी बहनें हैं. 

ममता ने महंगाई पर बीजेपी को घेरा 

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बीजेपी पुलवामा की तरह सिर्फ दिखावा कर रही  है. बीजेपी के लोग इंसान की हत्या करने वाले सौदागर हैं. बीजेपी तो कौवे के रोने पर भी सांसदों का दल भेज देता है. आप विदेश जाते हैं लेकिन देश के लोगों की आवाज आपको सुनाई नहीं देती. आप दंगा लगाना चाहते हैं, राज्य को विभाजित करने की कोशिश करते हैं. आपने कभी महंगाई के बारे में सोचा. टमाटर का क्या रेट है.

मणिपुर सीएम का बयान 

वहीं, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने विपक्ष के विरोध करने के सवाल पर कहा कि, वायरल वीडियो देखकर लोग निराश हैं. इसलिए सब लोग इसका विरोध कर रहे हैं.  हमने पुलिस की तरफ से 4 आरोपियों को पकड़ लिया है और जो भी घटना में शामिल है. उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. मेरा काम है मणिपुर में शांति बनाए रखना है. 

क्या है पूरा मामला? 

मणिपुर में इस साल मई से दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिल रही है. इस हिंसा में पिछले ढाई महीने अब 130 लोगों की जान चली गई है और 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा 60 हजार से ज्यादा लोग अपना घर छोड़कर दूसरी जगहों पर  जाने के लिए मजबूर हैं. 

हिंसा रोकने के लिए राज्य के संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बल और पुलिस तैनात की गई हैं. लेकिन फिर भी हिंसा कि घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. लगातार झड़पे सामने आ जाती हैं. इन झड़पों के दौरान दोनों समुदायों ने कई जगहों पर तोड़फोड़ की और कई पुलिस थानों से हथियार भी लूट लिए. सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद भी हालात बेकाबू है.