'जहां-जहां राज्यों में चुनाव होगा वहां जीतेंगे', कर्नाटक की बढ़त पर बोले खरगे

पार्टी सचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh)ने कहा,

'जहां-जहां राज्यों में चुनाव होगा वहां जीतेंगे', कर्नाटक की बढ़त पर बोले खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस (Congress)ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब तक के रुझानों को देखने के बाद पार्टी किंग मेकर की भूमिका निभाती हुई दिख रही है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun kharge) ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा, "आने वाले दिनों में भी जहां-जहां राज्यों के चुनाव होंगे वहां हम कर्नाटक की तरह चुनाव जीतने के लिए पूरा प्रयास करेंगे...यहां(कर्नाटक) के विधायकों की बैठक होगी, (मुख्यमंत्री के नाम पर) सभी की जो सहमति बनेगी उसे हाईकमान के सामने रखा जाएगा. हाईकमान अंतिम फैसला लेगा"

प्रधानमंत्री की हार हुई: जयराम रमेश 

वहीं, पार्टी सचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh)ने कहा, "कर्नाटक में यह तय हो गया है कि कांग्रेस की जीत और प्रधानमंत्री की हार हुई है. भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार को प्रधानमंत्री पर जनमत संग्रह का रूप दे दिया था और राज्य को उनका ‘आशीर्वाद' मिलने पर केंद्रित कर दिया था. इसे जनता ने खारिज कर दिया है.'' 

गैर भाजपा दल साथ आ जाए तों राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते हैं; सिद्धारमैया

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, इस चुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव की एक सीढ़ी है. मुझे उम्मीद है कि सभी गैर-भाजपा दल एक साथ आएंगे.... मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. 

भ्रष्टाचार के चलते कर्नाटक की जनता राज्य से बाहर निकाल फेंका: अधीर रंजन 

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (adhir ranjan chowdhury)ने कहा कि, मोदी जी ने तानाशाही कर भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी थी आज उसी भ्रष्टाचार के चलते कर्नाटक की जनता ने उन्हें राज्य से निकाल दिया...इससे साबित हो गया है सत्ताधारी नहीं आम जनता तय करती है कि सत्ता किसके हाथ में जाएगी.