Galaxy Plaza: ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए तीसरे माले से कई लोग कूदे

GreaterNoida: ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में भीषण आग लगने से हडकंप मच गया है. जान बचाने के कई लोग बिल्डिंग के तीसरे माले से नीचे कुद गए है.

Galaxy Plaza: ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए तीसरे माले से कई लोग कूदे
ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी भीषण आग

Galaxy Plaza Greater Noida Fire News: ग्रेटर नोएडा के गलैक्सी प्लाजा में आग लगने की जानकारी मिल रही है. बताया जा रहा है कि आग तीसेर माले पर लगी है. इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कई लोगों को गैलेक्सी प्लाजा के तीसरे माले से नीचे कूदते हुए भी देखा जा सकता है. प्लाजा में फंसे लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग लगा दी. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां रवाना हो गई हैं. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. 

धुंआ बाहर निकालने के लिए तोड़े गए शीशे

जानकारी के मुताबिक, फायर विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. दो बच्चों के साथ ही कुछ अन्य लोगों के भी अंदर फंसे होने सूचना है. हालांकि फायर विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.धुआ बाहर निकालने के लिए शीशे तोड़े जा रहे हैं. पुलिस फिलहाल आग लगने के कारणों का जांच कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की एक वजह शॉर्ट सर्किट को भी माना जा रहा है. लेकिन जांच पूरी होने तक आग किस वजह से लगी इसके बारे में कुछ भी साफ तौर पर नहीं बोला जा सकता. 

DCP का बयान 

DCP सेंट्रल नोएडा, ने मीडिया को बताया कि गैलक्सी प्लाजा में आग गुरुवार दोपहर करीब  1:15 बजे लगी थी. आग से लगने के बाद एक महिला और एक पुरुष खिड़की तोड़ कर बाहर कूद गए. नीचे मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें सुरक्षित बचाने के लिए गद्दा इत्यादी जमीन पर बिछा दिया था. जिससे उन्हें हल्की चोटें आई हैं. इन दोनों लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिल्डिंग के अन्य हिस्सों में भी तलाशी और छानबीन की कार्यवाही की जा रही है.सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. सभी उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हालात सामान्य हैं.कोई जानहानि नहीं हुई है.  आग को बुझा दिया गया है.