हिमाचल में फिर हुआ बड़ा हादसा, भूस्खलन में बस सहित दबी कई गाड़ियां, 40 लोग लापता

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार को भीषण भूस्खलन में एक बस और कई अन्य वाहन मलबे की चपेट में आ गए.

हिमाचल में फिर हुआ बड़ा हादसा, भूस्खलन में बस सहित दबी कई गाड़ियां, 40 लोग लापता
प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार को भीषण भूस्खलन में एक बस और कई अन्य वाहन मलबे की चपेट में आ गए. हादसे का शिकार हुई बस में 40 से 45 लोग सवार बताए जा रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा किन्नौर के रेकांग पियो-शिमला हाईवे पर हुआ.


किन्नौर के एसपी सुजुराम राणा के मुताबिक पुलिस को भाभा नगर थाना क्षेत्र के पास हाईवे पर भूस्खलन की सूचना मिली है. इस घटना की सूचना के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, राज्य पुलिस और होमगार्ड के जवानों को यहां भेज दिया गया है. इसके अलावा राहत कार्य के लिए विशेष टीमें भेजी गई हैं. एसपी ने कहा है कि मौके पर पहुंचने के बाद हादसे से जुड़ी और जानकारी दी जा सकती है.

स्थिति पर सबकी निगाहें

हिमाचल में हुई इस घटना के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर दिल्ली तक के अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. स्थानीय लोगों का दावा है कि मलबे में कई वाहन दबे हैं. इसके अलावा बस के मलबे में दबे होने की भी खबर है, जिसमें 40-45 यात्री फंसे बताए जा रहे हैं.