Maharashtra: हादसे का शिकार हुई स्कूल बस, रिवर्स ले रहा था ड्राइवर
महाराष्ट्र के अंबरनाथ से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. अंबरनाथ पूर्व के ग्रीन सिटी परिसर क्षेत्र में सोमवार सुबह छात्रों को ले जा रही एक स्कूल बस रिवर्स लेते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
Pooja MishraDelhi, 26 September 2022 ( Updated 26, September, 2022 03:24 PM IST )
महाराष्ट्र के अंबरनाथ से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. अंबरनाथ पूर्व के ग्रीन सिटी परिसर क्षेत्र में सोमवार सुबह छात्रों को ले जा रही एक स्कूल बस रिवर्स लेते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
इनरविल स्कूल
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के वक्त बस में 17 से 18 छात्र सवार थे. बस के पलटते ही छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. कोई चोटिल नहीं हुआ. बस छात्रों को इनरविल स्कूल ले जा रही थी. बताया जा रहा है कि यह बस स्कूल नहीं बल्कि प्राइवेट बस थी. बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है.
चालक के खिलाफ मामला दर्ज
बताया कि हादसे के वक्त बस में 17 से 18 छात्र सवार थे. कोई चोटिल नहीं हुआ बस छात्रों को इनरविल स्कूल ले जा रही थी। यह भी सामने आया है कि यह एक बस थी. बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है. उधर, इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.