Lucknow: कांग्रेस का हल्ला बोल, कार्यकर्ताओं के साथ मौन व्रत पर बैठीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धरने में शामिल हुईं.

Lucknow: कांग्रेस का हल्ला बोल, कार्यकर्ताओं के साथ मौन व्रत पर बैठीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीर

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को देशभर में मौन अनशन किया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी लखनऊ के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धरने में शामिल हुईं.  वह यहां करीब 45 मिनट तक मौन उपवास पर बैठी रहीं. इसके बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया और प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के लिए रवाना हो गईं. 

ये भी पढ़े: आसमान से गिरा उल्कापिंड, डर से हुआ महिला का बुरा हाल

लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर विपक्ष पूरी तरह से राज्य और केंद्र सरकार से घिरा हुआ है. कांग्रेस अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को पद से हटाने की मांग पर अड़ी है. इस संबंध में कांग्रेस ने देशव्यापी मौन अनशन का प्रदर्शन किया.


ये भी पढ़े: केंद्र ने हाईकोर्ट के 7 न्यायाधीशों के ट्रांसफर की लिस्ट की जारी

दूसरी ओर, कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन महा विकास अघाड़ी ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के विरोध में आज महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है. वहीं, युवा कांग्रेस इस मुद्दे पर राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर चुपचाप अनशन कर रही है.