Lemon Price Hike: नींबू के दाम ने किया लोगों का मन खट्टा, इस वजह से बढ़े दाम
नींबू की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस कारण नींबू कई जगहों पर 300 रूपए प्रति किलो के पार हो गया है. जिसे खरीदने में ग्राहक मुंह मोड़ रहे है.
नवरात्र और रमजान के कारण क्षेत्र में नींबू की मांग बढ़ गई है. जो नींबू सामान्य दिनों में 10 रुपए का मिलता अब उसकी कीमत दुगनी हो गई है. वहीं पिछले एक हफ्ते में नींबू की कीमत में बड़ा उछाल आया है.
यह भी पढ़ें:फिर वायरल हुआ पुष्पा का डायलॉग, आंसर शीट में छात्र ने लिखा पुष्पा राज अपुन लिखेगा नही
यह भी पढ़ें:भारतीय बिजली केंद्रों पर चीनी हैकरों का हमला, पूरे भारत में छा सकता है अंधेरा