लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड : पुलिस ने थार सवार चश्मदीद गवाह सुमित जायसवाल को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड (Lakhimpur Kheri Tikunia case) में पुलिस के हाथ एक बड़ी जीत लगी है.

लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड : पुलिस ने थार सवार चश्मदीद गवाह सुमित जायसवाल को किया गिरफ्तार
तिकुनिया कांड की तस्वीर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड (Lakhimpur Kheri Tikunia case) में पुलिस के हाथ एक बड़ी जीत लगी है. लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में पुलिस ने थार सवार चश्मदीद गवाह सुमित जायसवाल (Sumit Jaiswal) को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है.  इस थार सवार के साथ कई और आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.


 पुलिस थार सवार को किया गिरफ्तार 


आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड का चश्मदीद गवाह सुमित जायसवाल कई समय से फरार चल रहा था. आज आखिरकार पुलिस ने सुमित और उसके साथ कई अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि सुमित जायसवाल की गिरफ्तारी से तिकुनिया कांड मामले में कई नए खुलासे भी हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें:-     टी 20 विश्वकप में आयरलैंड ने नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया, जानें स्कोर

लखीमपुर खीरी हत्याकांड मामला सोशल मीडिया पर काफी जोर पकड़ा हुआ था आज भी इस मामले में किसानों की मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.  जैसा की आप सबको मालूम है कि पुलिस ने इस घटना के मुख्य दोषी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर चुकी है.  इस मामले के अन्य दोषी को भी गिरफ्तार कर रही है.