j&k : मुठभेड़ में सेना ने किया 3 आतंकी ढेर

गुरुवार को सुरक्षाबलों का सामना आतंकियों से फिर हुआ जिसमें सुरक्षाबालों ने 3 आतंकी ढेर कर दिए. यह मुठभेड़ श्रीनगर और कुलगाम इलाके में हुआ.

j&k : मुठभेड़ में सेना ने किया 3 आतंकी ढेर
प्रतीकात्मक तस्वीर

गुरुवार को सुरक्षाबलों का सामना आतंकियों से फिर हुआ जिसमें सुरक्षाबालों ने 3 आतंकी ढेर कर दिए.  यह मुठभेड़ श्रीनगर और कुलगाम इलाके में हुआ. कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया की यह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता है. 2 साल पहले हुए पुलवामा हमले के एक आरोपी के रिश्तेदार आमिर रियाज को भी इस मुठभेड़ में मार गिराया गया.

ये भी पढ़ें:-Zika in UP: कानपुर के बाद अब इन शहरों में पैर पसार रहा जीका वायरस

आमिर रियाज़ फियादीन हमले की साजिश में लगा हुआ था. रियाज़ वह आतंकी था जो मुजाहिदीन गजवातुल हिन्द नामक आतंकी संगठन से तालुक रखता था. कुलगाम मुठभेड़ में मरे गए आतंकी का तालुक हिजबुल मुजाहिदीन से था. उसकी पहचान उसी संगठन के जिला कमांडर शिराज मौलवी के रूप में हुई है.