झारखंड: करोड़ों की लागत से बना कांची नदी का पुल नहीं झेल सका yaas का कहर

विस्तार रांची के तमाड़ प्रखंड में करोड़ों की लागत से कांची नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया. तीन साल पहले ही इस पुल का निर्माण हुआ था.

विस्तार रांची के तमाड़ प्रखंड में करोड़ों की लागत से कांची नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया. तीन साल पहले ही इस पुल का निर्माण हुआ था, लेकिन यास तूफान के बाद मची तबाही के बाद 26 मई को हाराडीह-बुढ़ाडीह पुल भरभरा कर गिर गया. यह पुल रांची जिले के तमाड़, बुंडू और सोनाहातु को जोड़ता था.