J&K: 6 लाशें मिलने से हड़कंप, मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय SIT टीम गठित

पता चला है कि घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है. फोन की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पड़ोस के दो घरों से छह शव बरामद किए गए हैं.

J&K: 6 लाशें मिलने से हड़कंप,  मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय SIT टीम गठित
सिधरा में मकान

जम्मू-कश्मीर में सिधरा इलाके में छह लोगों की मौत हो चुकी है और शुरुआती जांच में यह जहर खाकर खुदकुशी का मामला लग रहा है. जम्मू-कश्मीर के सिधरा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना में छह लोग मृत पाए गए हैं. सूत्रों के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. शुरुआती जांच में यह जहर खाकर खुदकुशी का मामला लग रहा है.

यह भी पढ़ें :  CNG & PNG Price: आम लोगों के लिए बड़ी राहत, CNG और PNG के रेट में बड़ी कटौती, ये होंगे नए रेट

पता चला है कि घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है. फोन की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पड़ोस के दो घरों से छह शव बरामद किए गए हैं. मृतकों की पहचान की तो ये नाम सामने आए हैं. 

नूर उल हबीब

सकीना बेगम

सज्जाद अहमद

नस्सेमा अख्तरी

रुबीना बानो

जफर सलीम

हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन घर का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है. अब शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अब 4 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, जिसका नेतृत्व एसपी ग्रामीण संजय शर्मा करेंगे.