पटना में चलती ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग, 3 को लगी गोली

राजधानी पटना में अपराधियों का दुस्साहस चरम पर है. ताजा मामला राजधानी पटना के खुसरूपुर स्टेशन के पास का है, जहां झाझा पटना मेमू ट्रेन में अपराधियों ने एक अधेड़ की हत्या की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग की

 पटना में चलती ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग, 3 को लगी गोली
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजधानी पटना में अपराधियों का दुस्साहस चरम पर है. चलती ट्रेन में भी अपराधी अपराध करने से नहीं हिचकिचाते. ताजा मामला राजधानी पटना के खुसरूपुर स्टेशन के पास का है, जहां झाझा पटना मेमू ट्रेन में अपराधियों ने एक अधेड़ की हत्या की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे पूरी ट्रेन में हड़कंप मच गया. फायरिंग में अधेड़ को दो गोलियां लगी, जबकि बगल की सीट पर बैठी दो महिलाओं को भी गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए खुसरूपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-लगातार बढ़ती जा रही हैं ओमिक्रॉन मामलों की संख्या, जानें इसके लक्षण

चलती ट्रेन में फायरिंग की सूचना मिलते ही खुसरपुर पुलिस व खुसरपुर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. घायल अधेड़ की पहचान सलीमपुर थाना क्षेत्र के समसपुर निवासी सुनील प्रसाद के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान राघोपुर के मोहनपुर निवासी ललिता देवी और सलीमपुर के हिदायतपुर निवासी दरपनिया देवी के रूप में हुई है. 

ये भी पढ़ें:-UP: आज इस्लाम छोड़ हिंदू बने वसीम रिजवी, यति नरसिंहानंद ने सनातन धर्म में कराया शामिल

ट्रेन खुलते ही अपराधियों ने शुरू कर दी फायरिंग 

बताया जाता है कि मंझौली से झाझा पटना मेमो ट्रेन जैसे ही खुसरूपुर स्टेशन के लिए रवाना हुई, ट्रेन में सवार 2-3 हमलावरों ने सुनील प्रसाद को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान हमलावरों ने 10 से 12 राउंड फायरिंग की. अचानक हुए इस हमले में सुनील प्रसाद के पैर में दो गोलियां लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, सुनील प्रसाद की सीट के बगल में बैठी दो महिलाएं भी फायरिंग की चपेट में आ गईं. राघोपुर निवासी ललिता देवी को पीठ में गोली लगी, जबकि दरपनिया देवी को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गईं. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी खुसरूपुर स्टेशन पर उतर गए और मौके से फरार हो गए.