Afghanistan: रवाना हुआ काबुल से भारत का C-17 विमान
तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है . वहां के हालात काफी खराब बताए जा रहे हैं. वहीं, काबुल एयरपोर्ट को सुबह ही अमेरिकी एजेंसियों ने दोबारा खुलवाया है

अफगानिस्तान में काबुल के हालात बद से बद्तर होते जा रहे है. लोग वहा एक खौफ के साथ जीने के लिए मजबूर है, जिसके चलते अफगानिस्तान के कई इलाको में भारतीय भी फंसे हुए है. इन्हीं लोगों में उत्तर प्रदेश के चंदौली सूरज कुमार भी है, जो काबुल में फंसे हुए है. सूरज कुमार इसी साल रोजी रोटी के जुगाड़ में काबुल गए थे, वहा वे वेल्डर का काम करते थे, लेकिन तालिबान के कब्जे के बाद सूरज कुमार ने उनके 18 साथियो के साथ मिलकर एक वीडियो बनाई जिस में वो सब मदद की गुहार लगा रहे है. सूरज कुमार का परिवार भी मोदी सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है.
Indian Air Force C-17 aircraft has taken off from Kabul with more than 120 Indian officials in it. The staff was brought inside the secure areas of the airport safely, late last evening: Sources pic.twitter.com/fn6XV4p8rF
— ANI (@ANI) August 17, 2021
इन सब हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास के 120 कर्मचारियों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान वहा से रवाना हो चूका है. भारतीय वायुसेना का C-17 विमान ने सुबह 7 .30 बजे काबुल से उड़ान भरी थी. भारतीय राजदूत रूदेंद्र टंडन की भी अब भारत में वापसी हो रही है, दूसरी तरफ एनएसए (NSA) अजीत डोभाल ने अफगानिस्तान के हालात पर अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन से बात की है.
काबुल एयरपोर्ट को अमेरिकी एजेंसियो ने दोबारा खुलवाया है, सोमवार को काबुल एयरपोर्ट के हालात काफी ख़राब हो गए थे जिसकी वजह से विमानों में अफरा तफरी मच गयी थी. तालिबान का 1990 के दशक के अंत में देश पर कब्ज़ा था और अब फिर से उसका कब्ज़ा हो गया है.
तालिबानियों ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया है और कुछ दिनों में सभी बड़े शहरों पर कब्ज़ा भी कर लिया है.