क्या टी20 विश्वकप में पाकिस्तान जीत जाएगा? सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए मजेदार जवाब

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार सभी को रहता है.

क्या टी20 विश्वकप में पाकिस्तान जीत जाएगा? सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए मजेदार जवाब
Twitter

क्रिकेट की जब भी बात होती है तो भारत और पाकिस्तान का जिक्र होना स्वाभाविक है. इस साल 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए आईसीसी ने ड्रॉ घोषित कर दिए हैं, जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा रोमांचक मैच रहता है. विश्व कप में भारत ने एक रिकॉर्ड बनाया है कि वो पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इसी मुद्दे को लेकर तहलका मचा हुआ है.


क्रिकेट के फैंस के लिए यह बड़ी खबर है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार सभी को रहता है. श्रीलंका दौरे पर गई भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) से जब इस मुकाबले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मुकाबला हमेशा काफी रोमांचक होता है लेकिन टीम इस समय टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रही है क्योंकि इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले काफी क्रिकेट खेला जाना है.


आइए देखते है सोशल मीडिया के हीरो की इस मुद्दे पर क्या राय है?