फिल्मी अंदाज में सपा नेता की हत्या, सफारी से आये थे हत्यारे

बर्रा में शुक्रवार रात सफारी कार सवार ने बर्रा दो सब्जी मंडी चौराहे के पास सपा नेता हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी

फिल्मी अंदाज में सपा नेता की हत्या, सफारी से आये थे हत्यारे
प्रतीकात्मक तस्वीर

बर्रा में शुक्रवार रात सफारी कार सवार ने बर्रा दो सब्जी मंडी चौराहे के पास सपा नेता हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावर ने कनपटी में सटाकर गोली मारी. इसके बाद भी उसे इत्मीनान नहीं हुआ तो दो और गोलियां मारीं व हवाई फायरिग करते हुए भाग निकले. सूचना पर बररा थाना पुलिस पहुंच गई. इसके बाद डीसीपी साउथ, एसीपी गोविंद नागर भारी बल के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंचे. मौके से फोरेंसिक टीम को एक .32 बोर के कारतूस का खोखा मिला है.