एक शख्स ने टाइगर की आंखों में आंखें डाल कर कहा, 'हेलो ब्रदर' जानिए फिर आगे हुआ क्या

एक शख्स एक वीडियो में शेर के सामने खड़ा होकर उससे कहता है हेलो ब्रदर और वह टाइगर और शख्स को इस गुस्ताखी के लिए ऐसी नजरों से घूरता है जैसे उसे खा जाएगा.

एक शख्स ने टाइगर की आंखों में आंखें डाल कर कहा, 'हेलो ब्रदर' जानिए फिर आगे हुआ क्या
प्रतीकात्मक तस्वीर

कहावतो में शेर का नाम आ जाए तो उस कहावत का का वजन बढ़ जाता है. तो जरा सोचिए टाइगर आपके सामने लाकर खड़ा कर दें तो आप का हाल क्या होगा ? आप थर थर कांपने लगेंगे.

लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप सभी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे एक शख्स एक वीडियो में शेर के सामने खड़ा होकर उससे कहता है हेलो ब्रदर और वह टाइगर और शख्स को इस गुस्ताखी के लिए ऐसी नजरों से घूरता है जैसे उसे खा जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें यह वीडियो लखीमपुर खीरी जिले का है .इंडो-नेपाल बॉर्डर के तिकोनिया के जंगल में मझरा पूरब स्टेशन के पास एक टाइगर अक्सर टहलते हुए नज़र आता है. इस टाइगर अब तक चार लोगों को अपना निवाला बना चुका है.