Weather Update Today: बिहार समेत इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट, दिल्ली के लिए राहत की खबर

Weather Forecast Today: चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी से परेशानी का सामने कर रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है. IMD ने बताया है कि अगले कुछ दिनों तक राजधानी का मौसम ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है.

Weather Update Today: बिहार समेत इन राज्यों में हीट वेव का अलर्ट, दिल्ली के लिए राहत की खबर
IMD ने जारी किया हीट वेव का अलर्ट

Aaj ka Mausam: देश में मानसून ने दस्तक दे दिया है. तमिलनाडु, कर्नाटक समेत बंगाल की खाड़ी और उत्तर पूर्वी राज्यों के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही है. लेकिन आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में अभी लू की मार झेलनी पडे़गी. IMD ने इन राज्यों में गंभीर अलर्ट जारी किया है. 

दिल्ली समेत इन राज्यों के लिए राहत की खबर 

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने समाचार एजेंसी को बताया कि बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में आने वाले 5 दिनों के लिए गंभीर हीट वेव का ऐलान किया है. हालांकि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के लिए राहत की खबर है. IMD के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में हीट वेव की कोई संभावना नहीं हैं. लेकिन भीषण गर्मी से लोगों को परेशानी का सामने करना पड़ेगा.

दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज 

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. अगले  कुछ दिनों तक दिल्ली में आसमान साफ रहने की संभावना है. वहीं बीते दिन 11 जून को राजधानी का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

इन राज्यों में होगी बारिश 

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के केरल और तमिलनाडु के और हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है. इसके चलते अलप्पुझा, त्रिशूर कोझिकोड और कन्नूर जिलों मे एक या दो स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा केरल में भी बारिश होने की संभावना है.