सुप्रीम कोर्ट में नहीं मिली एंट्री तो दोनों ने खुद को लगाई आग

राजधानी दिल्ली में हाल ही में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला और पुरूष ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को जिंदा जलाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है.

सुप्रीम कोर्ट में नहीं मिली एंट्री तो दोनों ने खुद को लगाई आग
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजधानी दिल्ली में हाल ही में  दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला और पुरूष ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को जिंदा जलाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. दोनों घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर्स ने दोनों की हालत गंभीर बताई है. वहीं इस मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है.


न्यूज़ एजेंसी एएनआई  के मुताबिक, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी से दोनों ने अंदर घुसने की कोशिश की थी, लेकिन पर्याप्त आईडी ना होने के चलते सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद दोनों ने खुद को आग लगकर जान देने की कोशिश की. वहीं पुलिस ने पूरे इलाके की घेरीबंदी कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.