केरल में सैकड़ों पक्षियों की पेड़ में दबकर मौत
केरल के मलप्पुरम जिले की सिटी तिरुरंगाडी से एक होश उड़ा देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
केरल के मलप्पुरम जिले की सिटी तिरुरंगाडी से एक होश उड़ा देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें एक इमली के एक बड़े पेड़ा को बिना देखे-समझे काटे जाने से सैकड़ों पक्षियों और उनके बच्चों की मौत हो गई.