कर्नाटक में हिजाब पर बवाल, तिरंगे को हटा फहराया भगवा रंग का झंडा

कर्नाटक के शिमोगा से एक खबर आई हा कि वहां के एक शैक्षिक संस्था में हिजाब को लेकर बवाल हो गया. मामले इतना बढ़ गया है कि वहां धारा-144 भी लगाई गई.

कर्नाटक में हिजाब पर बवाल, तिरंगे को हटा फहराया भगवा रंग का झंडा
प्रतीकात्मक तस्वीर

कर्नाटक के शिमोगा से एक खबर आई हा कि वहां के एक शैक्षिक संस्था में हिजाब को लेकर बवाल हो गया. मामले इतना बढ़ गया है कि वहां धारा-144 भी लगाई गई और साथ ही साथ, बात उच्च न्यायालय तक भी पहुंच गई है. यह खबर तब फैल गई जब सोशल मिडिया पर एक विडियो तेजी से वॉयरल हो गया जिसमें एक छात्र पोल पर चढ़कर तिरंगे झंडे को हटाकर भगवा रंग के झंडे को फहरा दिया.

ये भी पढ़ें:- Propose Day 2022 : इन शायरी को भेजकर मनाएं अपना प्रपोज़ डे, पार्टनर हो जाएंगे Impress!

दरअसल जनवरी के महिने में 6 छात्राओं ने हिजाव पहनकर उडुपी के एक कॉलेज में घुस गए थे जब उस कॉलेज के प्रशासन ने हिजाव पहनने से मना कर रखा था. इस विवाद के बाद से अन्य कॉलेजों से भी ऐसे मामले सामने आने लगे, जिसके बाद हर जगह पर पढ़ाई प्रभावित होने लगी.

ये भी पढ़ें:- SP Manifesto: सपा का घोषणापत्र जारी, किसानों को लेकर किए ये बड़े एलान

कल सुबह शिमोगा में पत्थरबाजी भी हुई थी और वहां धारा 144 भी लागू कर दिया था. सरकार ने इस घटना के बाद वहां 2-3 दिनों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है.